राजधानी दिल्ली में कोरोना का हाहाकार जारी है। दिल्ली में बीते 6 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 10000 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामले 40000 के पार पहुंच गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के पहले 10000 मरीज सामने आने में 79 दिनों का वक्त लगा था। वहीं 20 से 30 हजार मरीजों का आंकड़ा पहुंचने में 13 दिनों का वक्त लगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर सोमवार सुबह तक 41182 पहुंच गए हैं। इसमें 24032 एक्टिव मामले हैं।
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 9 जून को कारोना मरीजों की संख्या 30000 पहुंची थी। वहीं 14 जून को यह संख्या 40000 के पार पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली में रिकार्ड 2224 मामले दर्ज किए गए थे। यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। अब ये मामले 41000 के भी पार चले गए हैं। दिल्ली में अब तक 1,327 लोगों की मौत हो गई है।
भारत में एक दिन में 11500 मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 3.3 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 11502 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 332424 हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। मंत्रालय के यह आंकड़े रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक के हैं।
325 और लोगों की गई जान
देश में कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गांवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 325 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 9520 हो गया है।