A
Hindi News दिल्ली Delhi Security: दिवाली से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किया गया अतिरिक्त सुरक्षाबल

Delhi Security: दिवाली से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किया गया अतिरिक्त सुरक्षाबल

Delhi Security:

Delhi Security- India TV Hindi Image Source : FILE Delhi Security

Highlights

  • महिला पुलिस और पिंक पुलिस की टीमों ने भी बढ़ाई गश्त
  • चांदनी चौक, आजादपुर, गाजीपुर पुलिस के रडार पर
  • सरोजिनी नगर की गलियों में फ्लेग मार्च और गश्त जारी

Delhi Security: दिवाली का पर्व खुशियां लेकर आता है। लेकिन असामाजिक तत्व ऐसे अवसरों पर भी अपनी करतूतें करने से बाज नहीं आते हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में दीपोत्सव से पहले सुरक्ष़्ाा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है।  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूनिफॉर्म और सिविल ड्रेस दोनों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे मॉल और बाजारों में गश्त तेज कर दिया गया है।

महिला पुलिस और पिंक पुलिस की टीमों ने भी बढ़ाई गश्त

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिस और पिंक पुलिस टीमों द्वारा गश्त भी तेज कर दिया गया है। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। यह कदम दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने.अपने जिलों में आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने के निर्देश के बाद उठाया गया है।

चांदनी चौक, आजादपुर, गाजीपुर पुलिस के रडार पर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चांदनी चौक, आजादपुर और गाजीपुर समेत प्रमुख बाजार विशेष रूप से पुलिस के रडार पर हैं। क्योंकि दिल्ली से बाहर के लोग अक्सर आते हैं। पूर्वी जिला के डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा, ‘विशेष रूप से बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गहन गश्त और अतिरिक्त पिकेट की तैनाती के माध्यम से पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं।‘

सरोजिनी नगर की गलियों में फ्लेग मार्च और गश्त जारी

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पुलिस की अधिक से अधिक मौजूदगी के साथ बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त तेज कर दिया गया है। खरीदारी के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरतने के लिए विजिटर्स के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सरोजिनी नगर बाजार की गलियों में फ्लैग मार्च और गहन गश्त की जा रही है।

बाहर से आने वाले वाहनों की जांच में तेजी

उत्तर पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके की टीमों ने आजादपुर मंडी सहित बाजारों में आने वाले वाहनों की जांच के लिए अभियान तेज कर दिया है। अधिकारी ने कहा, ‘कृषि उपज मंडी समिति ;एपीएमसीद्ध के प्रतिनिधियों को भी किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के मामले में पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया है।‘ इस बीच पुलिस सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही पर भी नजर रखे हुए है।