A
Hindi News दिल्ली Delhi School Closed: दिल्ली में स्कूलों को 10 नवंबर तक किया गया बंद, वायु प्रदूषण के कारण लिया गया फैसला

Delhi School Closed: दिल्ली में स्कूलों को 10 नवंबर तक किया गया बंद, वायु प्रदूषण के कारण लिया गया फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण कहर ढा रहा है। यहां एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर दिखने लगा है। इस बीच दिल्ली सरकार ने राज्य के स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है।

Delhi School Closed Schools in Delhi closed till 10th November decision taken due to air pollution- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में स्कूलों को 10 नवंबर तक किया गया बंद

Delhi School Closed: दिल्ली गैस चेंबर बन चुका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जा चुका है और यह बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। इस बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बड़ी घोषणा की। आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10 नवंबर तक के लिए प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है।  इस दौरान कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है। दिल्ली के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई (Delhi Air Quality Index) गंभीर की कैटेगरी में है। दिल्ली के आयानगर में एक्यूआई 464 है। वहीं द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 का एक्यूआई 480 दर्ज किया गया है। 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा प्रदूषण शादीपुर में दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 492 दर्ज किया गया। वहीं आरके पुरम में 489, ओखला फेज 2 में 484, पटपड़गंज में 464, बवाना में 479, मुंडका में 474, नजफगढ़ में 472, आयानगर में 464, नरेला में 457, डीटीयू में 423, आईटीओ पर 410, पूसा आईडी में 406 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल 40 स्थानों पर प्रदूषण के स्तर को मॉनिटर किया जा रहा है। पिछले 4-5 दिनों में वायु प्रदूषण भीषण रूप ले चुका है। इस कारण दिल्ली में विजिबिलिटी का स्तर कम हो गया है और लोगों को कुछ मीटर की दूरी के बाद दिखना बंद हो गया है। 

डॉक्टर क्या कहते हैं

बता दें कि शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया था। शनिवार को आईजीआई टी3 एयरपोर्ट व उसके आसपास का एक्यूआई 571 दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली के धीरपुर में एक्यूआई 542, नोएडा में 576, नोएडा सेक्टर 116 में 426, नोएडा सेक्टर 62 में 428 एक्यूआई दर्ज किया गया था। वहीं मेदांता अस्पताल के फेफड़े के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में जो लोग भी सांस ले रहे हैं वो प्रतिदिन 20-25 सिगरेट के बराबर विषाक्त हवा अपने शरीर के अंदर ले रहे हैं।