दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी का मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस कई तरीके अपना रही है। इस मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस के टॉप सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल ने मेल करने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद से mail.ru को नोटिस भेज दिया है। .ru का संबंध रूस से है और इसका सर्वर मॉस्को में है। नोटिस के जरिए स्पेशल सेल ये पता करना चाहती है कि जिस समय mail.ru के जरिए मेल किए गए, उस समय उस कंप्यूटर का IP एड्रेस कहां का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें यह मेला आईडी लॉगइन थी।
Mail.ru से ये भी जानकारी मांगी गई है कि sawariim@mail.ru नाम से आईडी कब बनाई गई और किसने बनाई। स्कूलों को जब मेल किया गया तो कहां के IP एड्रेस का इस्तेमाल किया गया। Mail.ru के जवाब के बाद ही स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंट ये जान पाएगी की कौन वो शख्स है जिसने भारत मे ये ईमेल भेजे थे।
दिल्ली के 250 से ज्यादा स्कूल में आए मेल
हालांकि, स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस को लगता है कि मेल भेजने वाले ने सीधे mail.ru के IP एड्रेस से मेल नहीं भेजें होंगे। बहुत मुमकिन है कि मेल भेजने से पहले डार्क नेट पर जाकर किसी प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके mail.ru से मेल किया होगा। स्पेशल सेल को रूस के जवाब का इंतजार है, जिसके आने के बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी। हालांकि, स्पेशल सेल इसके अलावा भी दूसरे तरीके से मेल भेजने वाले कि पहचान करने की कोशिश कर रही है। बुधवार को दिल्ली के 250 से ज्यादा स्कूलों में मेल भेजे गए थे। इन मेल में स्कूल में बम होने की धमकी थी। यह धमकी पूरी तरह से फर्जी थी।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Elections 2024: कैसरगंज से बृजभूषण सिंह का टिकट कटा, जानें BJP ने किसे बनाया उम्मीदवार
अखिलेश यादव बोले- 'खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं, BJP सत्ता में आई तो नौकरी 3 साल की हो जाएगी'