A
Hindi News दिल्ली ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच खुल गए दिल्ली के स्कूल, मास्क लगाकर पहुंचे बच्चे

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच खुल गए दिल्ली के स्कूल, मास्क लगाकर पहुंचे बच्चे

जहां देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली में 5वीं क्लास से ऊपर के सभी स्कूल खुल गए हैं। शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया।

<p>ओमिक्रॉन के बढ़ते...- India TV Hindi Image Source : PTI ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों के बीच खुल गए दिल्ली के स्कूल

Highlights

  • आज दिल्‍ली में 5वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खुल गए हैं
  • शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया
  • स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा

नई दिल्लीः जहां देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज दिल्‍ली में 5वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खुल गए हैं। शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया। शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को कहा है कि एयर क्वॉलिटी कमिशन ने क्लास 6 और इससे आगे की क्लासेज के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लासेज फिर से चलाने की इजाजत दे दी। शनिवार को बच्चे मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे।

हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पूर्व की तरह स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

इसके अलावा, 27 दिसंबर, 2021 से जूनियर क्‍लासेज़ के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. स्‍कूल प्रदूषण को बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद किए गए थे, जिन्‍हें अब दोबारा खोला जा रहा है।

क्या होंगे नियम-
-कोई भी स्कूल अभिभावक को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं करेगा।
-छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति तभी मिलेगी जब छात्र माता-पिता से लिखित में अनुमति पत्र लेकर आएंगे।
- कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जाएंगी। यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
-50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के साथ ही कक्षाएं लगेंगी। इससे ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जाएगा