A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार 24 घंटों में 89 नए मामले आए

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार 24 घंटों में 89 नए मामले आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (21 जून) को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले, 173 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई।

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले आए, 11 और लोगों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले आए, 11 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली। थमती कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर आयी है। दूसरी लहर में पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले एक दिन में केवल 89 सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, अभी भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी जिससे संक्रमण को कम किया जा सके। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (21 जून) को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले, 173 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर घटकर 0.16 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में कोरोना महामारी से अब तक कुल 24,925 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 14,05,460 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोरोना के अभी 1996 सक्रिय मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,381 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 1996 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 14,05,460 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4597 हो गई है। 

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 11662 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें से 10043 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 1619 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 6521959 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें 4942267 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 1579692 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 57128 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 45468 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 11660 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 20831799 टेस्‍ट करा चुकी है। दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों में से 1096410 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। 

Image Source : INDIA TVदिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 89 नए मामले आए, 11 और लोगों की मौत

केंद्र ने जुलाई में दिल्ली के लिए कोविड-19 टीकों की सिर्फ 15 लाख खुराकें आवंटित की हैं: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जुलाई में राष्ट्रीय राजधानी में उपयोग के लिए कोविड टीकों की केवल 15 लाख खुराकों की आपूर्ति करेगी और इस गति से शहर की पूरी आबादी का टीकाकरण कराने में करीब 16 महीने और लगेंगे। सात जून को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार 21 जून से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण कराएगी और केंद्र सरकार राज्यों को खुराकें वितरित करेगी।

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे पता चला है कि दो जून के बाद से इस्तेमाल के लिए किसी टीके की मुफ्त आपूर्ति नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि केंद्र जुलाई के लिए सिर्फ 15 लाख खुराकों की आपूर्ति करेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ हम इस रफ्तार से चले तो, पूरी दिल्ली का टीकाकरण करने में 15-16 और महीने लग जाएंगे।” सिसोदिया ने आरोप लगाया, “आप कहते रहे हैं कि भारत विश्व स्तर पर सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे कुप्रबंधित, पटरी से उतरा हुआ और विसंगतियों से भरा अभियान हो गया है।”