A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में आए 813 नए मामले, पॉजीटिविटी रेट बढ़ा

दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में आए 813 नए मामले, पॉजीटिविटी रेट बढ़ा

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में शनिवार (20 मार्च) को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 1.07 प्रतिशत पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में आए 813 नए मामले, 2 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में आए 813 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार (20 मार्च) को कोविड-19 के 813 नये मामले सामने आये, जो इस वर्ष एक दिन में अभी तक सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। वहीं संक्रमित होने की दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई। दो और मरीजों की मौत होने से दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,955 पहुंच गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 1.07 प्रतिशत पहुंच गया है। दिल्ली में फिलहाल अभी कोरोना के 3409 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 567 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।

Image Source : TwitterDelhi coronavirus update on 20 March 2021

1722 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया

राजधानी दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल केस 6,47,161 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से कुल 10,955 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 6,32,797 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1722 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 75,888 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,292 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 29,596 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 13,742,763 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,23,303 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 712 पर पहुंच गई है।

देश में कोरोना के 2.88 लाख एक्टिव केस

जहां देश में कोरोना वैक्सीननेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। मार्च महीने में देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में शनिवार (20 मार्च) को कोरोना के 40,953 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 188 लोगों की मौत हो गई जबकि 23,653 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1,15,55,284 हो गया है, जबकि अबतक देशभर में कुल 1,11,07,332  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी कुल 2,88,394 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,59,558 पहुंच गया है। 

फिर आ गई नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की नौबत

मार्च में महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्‍य प्रदेश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़त रहे हैं। महाराष्‍ट्र और पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है जबकि मध्‍य प्रदेश समेत अन्‍य राज्‍यों में स्‍कूल, कॉलेज बंद कर हॉटस्‍पॉट इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है। उधर, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वह होली से पहले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन का काम शुरू करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें:

'कांग्रेस झूठी घोषणाओं का भोपूं बनकर रह गई है' पीएम मोदी असम में जमकर कांग्रेस पर बरसे 

Video: जापान में आया तेज भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी किया गया

चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हुए कोरोना संक्रमित