दिल्ली में भी बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, आज आए 716 नए मामले, 4 मरीजों की मौत
दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 716 नए मामले सामने आए है जबकि 417 लोग ठीक हुए हैं और 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3165 हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 716 नए मामले सामने आए है जबकि 417 लोग ठीक हुए हैं और 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3165 हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 716 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.93 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी तक कुल 6,46,348 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6,32,230 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,953 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 77,352 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अभी 1624 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, वहीं अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 682 है।
वहीं अब राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण केंद्र 22 मार्च से रात नौ बजे तक संचालित होंगे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश की एक प्रति स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को एक ट्वीट में साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड मामलों में अचानक वृद्धि का संज्ञान लेते हुए, दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल अपने परिसर में टीकाकरण स्थलों का संचालन कम से कम रात नौ बजे तक करेंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मैं दिल्लीवासियों को उचित दिशानिर्देशों का पालन करने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करता हूं।"
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को इस फैसले की घोषणा की थी। यह मानते हुए कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, केजरीवाल ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यह चिंतित होने की बात नहीं है क्योंकि उन्होंने घोषणा की है कि दिल्ली में दैनिक टीकाकरण की क्षमता को 30,000-40,000 से बढ़ाकर 1.25 लाख खुराक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकारी और निजी, दोनों तरह के टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी की जाएगी। उनकी संख्या करीब 500 से बढ़ाकर 1,000 की जाएगी। टीकाकरण का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे के बजाए अब सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक होगा।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल