नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार (9 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में कुल 39 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 76 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 1 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक कुल 14,36,800 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो अबतक कुल 14,11,235 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 25,067 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना के 498 एक्टिव मामले (सक्रिय मामले) हैं।
178 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में अभी 277 कोरोना मरीजों को अस्पताल में रखा गया है जबकि 03 मरीजों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में और 178 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 11099 खुराकें दी गयीं। इनमें से 5744 लोगों को पहली खुराक और 5355 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में अभी तक कुल 10686612 लोगों को वैक्सीन दी गई है जिसमें 7745946 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 2940666 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या अभी 271 है।
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 46447 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 46447 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 37870 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 8577 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 24268783 टेस्ट करा चुकी है।
Image Source : TwitterDelhi Coronavirus cases Today