नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सोमवार (19 जुलाई, 2021) को कोरोना वायरस के 36 नए मामले आए। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 58 मरीज ठीक हुए और 3 लोगों की कोरोना वायरस से मौत दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 8वें दिन 0.04 फीसदी रही। वहीं रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.21 फीसदी है।
दिल्ली में कोरोना के 567 सक्रिय मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 567 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,35,565 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,09,968 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से दिल्ली में अब तक 25,030 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 183 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11354 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 7047 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 4307 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 9341815 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7125402 को वैक्सीन की पहली डोज और 2216413 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।
Image Source : TwitterDelhi Corona update
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 59410 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 59410 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 48198 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 11212 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 22856113 टेस्ट करा चुकी है।