Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 3548 नए केस आए, 15 और मरीजों की मौत
दिल्ली में सोमवार (5 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3548 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 2936 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो गए। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है।
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार (5 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3548 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 2936 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो गए। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक कुल 6,79,962 कोरोना वायरस के केस सामने आए चुके हैं, इनमें से 6,54,277 लोग ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 11,096 मौतें हुई हैं। फिलहाल, दिल्ली में कुल 14,589 कोरोना के एक्टिव केस हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दर चिंता का विषय बन गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में अभी 7983 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 64003 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 43,960 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 20,043 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 14971759 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 787987 टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में कोरोना महामारी की चौथी लहर से गुजर रहा- जैन
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि चूंकि दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है, इसलिए जांच क्षमता बढ़ायी गयी है तथा उन क्षेत्रों में सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) प्रणाली अपनायी जा रही है जहां दो या दो से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,79,962 हो गए। अबतक 6.54 लाख मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं।
शहर में रविवार को 4,033, शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले आए थे। पिछली साल आठ दिसंबर को शहर में कोविड-19 के 3,188 तथा छह दिसंबर को 2706 मामले सामने आये थे । नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 15 और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गयी। यहां अबतक कोविड-19 के 11,096 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 13,982 से बढ़कर 14,589 हो गई। बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले कुल 64,003 जांच के बाद 3,548 नए मामलों का पता चला। घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 7,144 से बढ़कर 7,983 हो गई। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 3,090 हो गई।