नयी दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 17,282 नये मामले सामने आये जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही, यहां 100 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद यहां इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक में शहर की कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 1.08 नमूनों की जांच के बाद कोरोना वायरस के ये नये मामले सामने आये। शहर में संक्रमण दर बढ़कर 15.92 प्रतिशत हो गयी है। इस महामारी की तीसरी लहर तक दिल्ली में एक दिन के सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर , 2020 को सामने आये थे और 18 नवंबर को यहां सबसे अधिक 131 मौतें हुई थीं। पिछले साल मध्य नंवबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी।
कोविड-19 की चौथी लहर की चपेट से गुजर रही दिल्ली में मंगलवार को 13,468 नये मामले सामने आये थे और 81मरीजों की मौत हो गयी थी। इससे दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गयी है। मंगलवार को संक्रमण दर पिछले दिन की 12.44 से बढ़कर 13.14 फीसद हो गयी थी। बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 1,08,534 कोविड-19 जांच करायी गयी थीं। शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,67,438 हो गए हैं । उनमें से 7.05 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। शहर में उपचाररत मरीज 50,736 हैं।
वहीं दिल्ली के तीन जेल परिसरों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 60 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया, ‘‘अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं।’’ अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक दिल्ली की जेलों के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78 है। इनमें जेल के 11 कर्मचारी शामिल हैं। गोयल ने कहा, ‘‘संक्रमण के 190 मामलों में से, 121 कैदी ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो गयी। फिलहाल 67 उपचाराधीन मरीज हैं। जेल के 304 कर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 293 कर्मी ठीक हो चुके हैं और 11 का उपचार चल रहा है।’’
ये भी पढ़ें