नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में गुरुवार (15 अप्रैल) को 16,699 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 112 और मरीजों की मौत हुई है वहीं 13,014 रिकवरी दर्ज़ की गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,84,137 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 7,18,176 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी कुल 54,309 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 11,652 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 20.22 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 82569 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में अभी 26974 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं 10134 लोग अस्पताल में भर्ती है, 429 कोरोना मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखे गए हैं जबकि 73 लोग डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में रखे गए हैं।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 82569 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 59,401 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 23,168 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 15944203 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 839168 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 8661 हो गई है।
Image Source : Twitterदिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 16,699 नए मामले, 112 और मरीजों की मौत
जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 71,030 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। गुरुवार (15 अप्रैल) को कुल 71,030 लोगों को टीके लगाए गए हैं, जिनमें से 58,205 को पहली खुराक जबकि 12,825 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कुल 23,73,782 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 19,68,056 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 405726 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।