A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मामले सामने आए, 9 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मामले सामने आए, 9 और मरीजों की मौत

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मरीज मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मामले सामने आए, 9 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मामले सामने आए, 9 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। 

लगातार 1500 से ज्यादा नए मामले आ रहे सामने 

दिल्ली में शुक्रवार (26 मार्च) को कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मरीज मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 971 मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.80 फीसदी पर आ गया है। 

6 हजार के पार पहुंचे दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,54,276 हो गई है। वहीं आज 3312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 6051 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,37,238 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10,987 हो गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन भी फिर से बढ़कर 1307 हो गई है। 

Image Source : Twitterdelhi coronavirus update 26 March 2021

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का क्या है हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 85,092 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 53,044 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 32,048 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 14231391 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 7,49,020 टेस्ट किए गए हैं।