नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम अभी थमा नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1520 नए मामले सामने आए हैं और 1412 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान एक शख्स की कोरोना की वजह से मौत हुई है।
दिल्ली में इस समय कोरोना (Corona) के एक्टिव केस 5716 हैं और पॉजिटिविटी रेट 5.10% है। 24 घंटे में दिल्ली में 29775 लोगों की टेस्टिंग हुई है। इस समय दिल्ली में होम आइसोलेशन में 4044 मरीज हैं और हॉस्पिटल में 152 मरीज हैं।
दिल्ली की जनता को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर जरूरी हो तो ही बाहर निकलें, वर्ना भीड़ में जाने से बचें। इसके अलावा सभी तरह की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।
हालांकि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है। इसके अलावा हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी कम ही है।