A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं

नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,719 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है। 

Delhi Records Zero Death, 27 COVID-19 Cases in a Day; Positivity Rate 0.05 Per Cent- India TV Hindi Image Source : PTI राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है और संक्रमण के 27 नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है। अक्टूबर में संक्रमण से चार लोगों की जान गई थी और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। 

नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,40,719 हो गई है। इनमें 14.15 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,095 बनी हुई है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 49,590 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 39,341 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी।

वहीं, नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित एक नए शोध में बताया गयया है कि संपर्क में आए ऐसे हानिरहित कोरोना वायरस जिनके चलते केवल सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी होती हैं, वे कोविड-19 के खिलाफ कुछ हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह ज्ञात तथ्य है कि कोविड-19 का कारण बनने वाला नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण और कोविड वैक्सीनेशन, सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं। 

ज्यूरिख विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस सप्ताह एक क्रॉस-रिएक्टिव प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का खुलासा किया, जिसको लेकर विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह एक महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है कि व्यापक कोरोना वायरस प्रतिरक्षा कैसे प्राप्त की जाए। ज्यूरिख विश्वविद्यालय में चिकित्सा विषाणु विज्ञान संस्थान की प्रमुख अलेक्जेंडर ट्रकोला ने कहा, ''अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया वाले लोगों में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के खिलाफ भी कुछ हद तक बचाव की क्षमता होती है।''

उन्होंने कहा, ''हमारा अध्ययन यह दर्शाता है कि अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ भी काफी हद तक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। ऐसे में, हानिरहित कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त करने वाले लोगों को गंभीर रूप से बीमार करने वाले सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ भी बेहतर सुरक्षा प्राप्त होती है।''