A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद दूसरी बार किसी की मौत नहीं हुई, 66 नए मामले आए

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद दूसरी बार किसी की मौत नहीं हुई, 66 नए मामले आए

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 66 नए मरीजों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई।

Delhi Coronavirus Update- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Delhi Coronavirus Update

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 66 नए मरीजों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। यह महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से दूसरी बार है कि शहर में संक्रमण की वजह से एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई है। 18 जुलाई को भी शहर में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा था जबकि 51 मामले आए थे। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1435844 मामले सामने आ चुके हैं।

इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण के 217 मामले आए थे तथा संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी। शहर अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर की चपेट में आ गया था। शुक्रवार को दिल्ली में 58 मामले आए थे तथा एक शख्स की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में, कोरोना से 52 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना के 587 सक्रिय मामले हैं। जिसमें 159 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि 354 लोगों को अस्पताल में और 8 लोगों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखा गया है साथ ही आज 66 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 14,10,216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25,041 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 36184 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 15730 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 20454 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 9588004 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7252176 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 2335828 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।

Image Source : TwitterDelhi Coronavirus Cases Today

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 76308 टेस्ट किए गए

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 76308 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 51670 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 24638 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 23187570 टेस्‍ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 317 है।