A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 536 नए केस

दिल्ली में तेजी से फैलने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 536 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 536 नए केस देखने को मिले हैं जो साल 2021 में अबतक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं।

Delhi records 536 fresh coronavirus cases; positivity rate at 0.66 pc- India TV Hindi Image Source : PTI देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 536 नए केस देखने को मिले हैं जो साल 2021 में अबतक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना की वजह से 3 लोगों की जान भी गई है। बुधवार को दिल्ली में 319 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

हालांकि दिल्ली में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए भारी संख्या में टेस्टिंग हो रही है और रोजाना पॉजिटिव आने वाले लोगों की संख्या टेस्टिंग के मुकाबले सिर्फ 0.66 प्रतिशत ही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 80856 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। 

अबतक दिल्ली में कुल मिलाकर कोरोना वायरस के 645025 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें 631375 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक 10948 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। फिलहाल दिल्ली में 2702 एक्टिव कोरोना मामले हैं। 

कोरोना से लड़ने की तैयारियों को देखें तो अस्पतालों, कोविड केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 11333 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं जिनमें सिर्फ 728 बेड ही भरे हुए हैं और बाकी बेड खाली हैं। दिल्ली में फिलहाल 1438 लोग होम आइसोलेशन में कोरोना का उपचार करा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें