A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, शाम के समय हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, शाम के समय हल्की बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है।

<p>दिल्ली में न्यूनतम...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, शाम के समय हल्की बारिश का अनुमान 

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और दोपहर या शाम को आंधी चलने का अनुमान है।’’ आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान आज 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया था।