Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना वायरस के 20201 नए मामले आए, जबकि 380 और लोगों की मौत दर्ज की गयी है साथ ही कुल 22,055 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 10,47,916 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढक़र 35.02 प्रतिशत पहुच गया है।
कोरोना टेस्टिंग में भारी कटौती
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कुल 57690 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में आज सवा लाख से घटाकर सिर्फ तकरीबन 58 हज़ार टेस्ट ही किए गए हैं। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 92358 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में कोरोना के 92,358 एक्टिव केस
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली में 92,358 एक्टिव कोरोना केस हैं। इनमें से 52,733 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों और कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 29104 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 14628 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 940930 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में भी 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। बता दें कि देशभर में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।