A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, चार महीने के निचले स्तर पर एक्टिव केस

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, चार महीने के निचले स्तर पर एक्टिव केस

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी में मंगलवार को 101 नये मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई।

Delhi records 101 new coronavirus cases, 4 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी में मंगलवार को 101 नये मामले सामने आए, जबकि चार और लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 0.10 से आंशिक रूप से बढ़कर 0.15 हो गई। 

वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24,971 पहुंच गई। सोमवार को शहर में 59 नये मामले सामने आए थे, जो इस साल किसी एक दिन की सबसे कम संख्या थी।

वहीं एक्टिव मामले 1 मार्च के बाद सबसे कम यानी 4 महीने के निचले स्तर पर हैं। 1 मार्च को 1404 एक्टिव कोरोना मामले थे। अब इनकी संख्या 1531 है। कोरोना रिकवरी रेट 98.15% हो गया है। एक्टिव मरीज़ 0.10% रह गए हैं जबकि राजधानी में डेथ रेट 1.74% रह गया है।

पॉजिटिविटी रेट 0.15% है। पिछले 24 घंटे में 101 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 14,34,094 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 14,07,592 हो गई है।

ये भी पढ़ें