भारत ही दुनियाभर में लोग तमाम तरह के फर्जी काम करते हैं। कभी कहीं कोई ऐतिहासिक इमारतों को बेच देता है तो कोई पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल करता है। फर्जी नंबर प्लेट की एक घटना बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिली थी। यहां एक कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। कार में लगी नंबर प्लेट भारत की नहीं बल्कि विदेशी है। दरअसल कार में सिंगापुर की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। इस बात की जानकारी खुद भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमिश्नरेट ने दी थी।
सिंगापुर के नंबर वाली फर्जी नंबर प्लेट
दरअसल दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर प्लेट की घूमती संदिग्ध कार की जानकारी भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन की तरफ से दी गई थी। सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने इस बाबत ट्वीट भी किया था। उन्होंने इसे ट्वीट करते एक तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए साइमन ने लिखा, 'अलर्ट अलर्ट! नीचे दिखाई गई कार जिसपर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है। यह सिंगापुर एंबेसी की कार नहीं है। हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है।'
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस
उन्होंने आगे लिखा कि आपको यह कार जब भी दिखे तो आप चौकन्ना हो जाइए, खासकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अगर यह कार दिखती है तो सावधान हो जाएं। बता दें कि इस तस्वीर में दिख रही कार सिल्वर रंग की क्विड कार है। बता दें कि सिंगापुर हाईकमिश्नर की तरफ से की शिकायत पर अब एक्शन देखने को मिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने सिंगापुर हाईकमिश्नर की शिकायत के बाद एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 482, 170 के तहत फर्जी एम्बेसी की नंबर प्लेट मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।