A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में हवालात से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने दोबारा की गिरफ्तारी

दिल्ली में हवालात से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने दोबारा की गिरफ्तारी

दिल्ली में पुलिस की लापरवाही का मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां पुलिस हवालात से फरार होने में एक आरोपी सफल हो गया। हालांकि पुलिस ने दोबारा उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली में हवालात से फरार हुआ आरोपी।- India TV Hindi Image Source : PEXELS दिल्ली में हवालात से फरार हुआ आरोपी।

दिल्ली में एक विचित्र घटना देखने को मिली है। यहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली के राजौरी गार्डन का यह मामला है। यहां चोरी के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति हवालात की सलाखे तोड़कर पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। इस घटना की पुष्टि एक अधिकारी ने की है। अधिकारी ने ही बताया कि दीपक आरडीएक्स को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे वापस जेल भेज दिया गया। बता दें कि दीपक को पिछले सप्ताह चोरी के मामले में गिरफ्तार कर राजौरी गार्डन थाने के समीप स्पेशल स्टाफ ऑफिस की अस्थायी हवालात में रखा गया था। 

दिल्ली में हवालात से फरार हुआ आरोपी

अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसके (दीपक) के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद दीपक को दोबारा गिरफ्तार करने की योजना पर काम शुरू हुआ और पुलिस दीपक को तलाशने में जुट गई। इसके अगले ही दिन उसी इलाके से दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 224 (किसी वय्कित द्वारा इसकी कानूनी गिरफ्तारी में बाधा डालना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पीलीभीत में भी हुई ऐसी घटना

बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब पुलिस की गिरफ्त से कोई आरोपी फरार हुआ है। बीते कुछ दिनों पूर्व पीलीभीत में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां आरोपी को कचहरी परिसर में पेशी के लिए पुलिस लेकर आई थी। इस दौरान आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाया और कचहरी से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई। हालांकि फरार होने के दो घंटे बाद ही पुलिस ने फिर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बसंत कुमार नाम के आरोपी को पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के मुकदमें में गिरफ्तार किया था। 

(इनपुट-भाषा)