A
Hindi News दिल्ली Infected staff को अस्पताल ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाईं 6 विशेष गाड़ियां

Infected staff को अस्पताल ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाईं 6 विशेष गाड़ियां

कोरोना के खिलाफ संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 6 नई गाड़ियां लॉन्च की हैं।

Delhi Police- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Infected staff को अस्पताल ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाईं 6 विशेष गाड़ियां

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल्ली पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस लड़ाई में दिल्ली पुलिस के कई जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं और कुछ जवान शहीद हो चुके हैं। कोरोना के खिलाफ संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 6 नई गाड़ियां लॉन्च की हैं।

इन गाड़ियों को इस तरफ से डिजाइन किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए। गाड़ी की आगे और पीछे की सीट में शील्ड लगाई गई है। स्टॉफ को पीपीई किट दी गई है। अगर किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना का कोई भी symptom दिखाई देता है तो उन्हें इन खास गाड़ियों में लेकर आया जाएगा ताकी संक्रमण फैलने का खतरा न हो।

मंदिर मार्ग पुलिस थाने का उप-निरीक्षक संक्रमित, लक्षण नहीं

नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग पुलिस थाने में तैनात एक उप-निरीक्षक (38) कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है जिसके बाद कम से कम छह पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक रविवार को सांस में संक्रमण से संक्रमित मिला लेकिन उसमें लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। वह एक जांच दल का प्रभारी है।

पुलिस ने बताया कि अपने दल के एक कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने के बाद उसने आठ मई को अपनी जांच कराई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट मिली जिसमें वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया, लेकिन उसमें लक्षण नजर नहीं आ रहे। उसे घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। उसने क्योंकि अपने घर जाने से इनकार कर दिया ऐसे में उसे मंदिर मार्ग इलाके में स्थित कालीबाड़ी मंदिर में एक कमरे में पृथक-वास में रखा गया है।”

उप-निरीक्षक द्वारका इलाके का रहने वाला है और उसकी पत्नी और 14 साल के बेटे को पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। उसकी टीम के सदस्यों को रविवार को कालीबाड़ी मंदिर में पृथक-वास में रखा गया है। उसके दल के एक सहायक उप निरीक्षक को घर पर पृथक-वास किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस थाने के जिस कक्ष का इस्तेमाल उप-निरीक्षक और उसके दल के सदस्य करते थे उसे भी सील कर दिया गया है और समुचित साफ-सफाई के बाद उसे खोला जाएगा।