A
Hindi News दिल्ली Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, क्रिसमस की वजह से लग सकता है जाम

Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन सड़कों पर जाने से बचें, क्रिसमस की वजह से लग सकता है जाम

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में क्रिसमस के अवसर पर चर्च के आस-पास के इलाकी की सड़कों पर आज जाम लग सकता है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रूट्स से जाने की सलाह दी है।

दिल्ली में ट्रैफिक जाम- India TV Hindi Image Source : FILE-PTI दिल्ली में ट्रैफिक जाम

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी गिरजाघरों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर चर्च के आस-पास वाली सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि दिल्ली के प्रमुख चर्चों को होकर जाने वाली सड़कों पर भीड़भाड़ की वजह से आज जाम लग सकता है। पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट्स से होकर जाने की सलाह दी है।

इन सड़कों पर जाने से बचें

  1. सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, गोल डाक खाना
  2.   सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग)
  3.  फ्री चर्च, 10, संसद मार्ग
  4.  कैथेड्रल चर्च, गेट नंबर 38 के सामने, राष्ट्रपति भवन
  5.   चर्च कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी
  6.  सेंट मार्टिन चर्च, दिल्ली कैंट।
  7.  सेंट थॉमस चर्च, सेक्टर-2, आर.के. पुरम
  8.  सेंट मैरी कनाया चर्च, डी-3 मॉल रोड, वसंत कुंज
  9.  यूनाइटेड फ्री चर्च, किशनगढ़ पॉकेट ए के पास, सेक्टर ए, वसंत कुंज
  10.   पेंटेकोस्टल मिशन, वसंत कुंज
  11.  इंडिपेंडेंट चर्च ऑफ इंडिया, महिपालपुर एक्सटेंशन
  12.   FOLJ चर्च, फेथ एरेना, केला गोदाम के पास, रंगपुरी एक्सटेंशन
  13.  सेंट अल्फोंसा चर्च, 9, ग्रीन एवेन्यू लेन, वसंत कुंज

इन सड़कों पर लग सकता है जाम

 

  1. गोल डाकखाना
  2. अशोक रोड (गोल डाक खाना से विंडसर प्लेस)
  3. बाबा खड़क सिंह मार्ग
  4.  संसद मार्ग
  5.  चर्च रोड
  6. लोधी रोड
  7. अरबिंदो मार्ग
  8.  पटेल चौक
  9. अफ़्रीका एवेन्यू रोड

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो राउंडअबाउट आरएमएल से गोल डाक खाना, भाई वीर सिंह मार्ग/काली बाड़ी टी-प्वाइंट से गोल डाक खाना की ओर, अशोक रोड पर पटेल चौक से गोल डाक खाना की ओर  और आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से बाबा खड़क सिंह मार्ग पर गोल डाक खाना की ओर जाने वाली सड़कों को डायवर्ट किया जा सकता है।

इन चर्चों में उमड़ सकती है भीड़

बता दें कि दिल्ली में 250 से अधिक गिरजाघरों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल और फ्री चर्च (सीएनआई), लोधी रोड में सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च, पटपड़गंज में सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल, ग्रीन पार्क फ्री चर्च, परेड रोड पर सेंट पॉल चर्च, पुष्प विहार में सेंट टेरेसा समेत अन्य गिरजाघरों में बड़ी संख्या में भीड़ के जुटने की संभावना है।