A
Hindi News दिल्ली न्यू ईयर को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन जगहों पर जाने पर होगा प्रतिबंध, मेट्रो में भी लागू होंगे नियम

न्यू ईयर को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन जगहों पर जाने पर होगा प्रतिबंध, मेट्रो में भी लागू होंगे नियम

नए साल के पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। दरअसल यातायात नियम के तहत दिल्ली के कुछ इलाकों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली मेट्रों में भी कुछ नियम लागू रहेंगे।

Delhi Police issued advisory regarding New Year there will be a ban on going to these places rules w- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास में नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान लोग अपने परिजनों व दोस्तों को साथ नए साल का स्वागत करते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ऐसे क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों के लिए यातायात परामर्श जारी कर दिया है। वाहनों की सुचारू आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखने के लिए लगभग 250 टीमें भी बनाई जाएंगी।

कनॉट प्लेस में यातायात प्रतिबंध

नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 11 सीएपीएफ कंपनियों और 40 मोटरसाइकिल गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी संख्या में पैदल गश्ती दलों को सेवा में लगाया गया है। बता दें कि नए साल की पर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से लेकर समारोह के समापन तक यानी आधी रात के बाद तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास यातायात नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा एक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक, किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट समेत कई अन्य प्रमुख चौराहों और कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होगी।

कनॉट प्लेस पर एंट्री पर प्रतिबंध

यह क्षेत्र केवल वैध पास वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा, जो कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी संर्कल में प्रवेश कर सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में पार्किंग भी सीमित होगी। गोल डाक खाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं, जो पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होंगे। ऐसे क्षेत्रों में पार्क किए गए अनाधिकृत वाहनों को अधिकारियों द्वारा टोइंग और दंड का सामना करना होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन से आखिरी ट्रेन गुजरने तक प्रवेश खुला रहेगा। 

दिल्ली मेट्रो ने कही ये बात

डीएमआरसी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की रात भीड़भाड़ को कम करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ यात्रा करने वालों के लिए राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।