Delhi: दिल्ली में एक महिला को ससुराल पक्ष ने कथित तौर पर मारने की कोशिश की है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में सोमवार शाम तक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) जमा करने का आदेश दिया है। दिल्ली महिला आयोग ने यहां जारी बयान में बताया कि उसे महिला के परिवार से शिकायत मिली है।
"तीन साल पहले शादी हुई थी, तभी से हो रहा महिला का उत्पीड़न"
बयान के मुताबिक महिला के पिता ने दिल्ली महिला आयोग को बताया कि शुक्रवार को उन्हें फोन कॉल पर बताया गया कि उनकी बेटी को सीढ़ियों से गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने आरोप लगाया कि जब वह बेटी के ससुराल गए तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को छत से धक्का दिया गया है। बयान के अनुसार पिता ने बताया कि उनकी बेटी की तीन साल पहले शादी हुई थी और तब से ही ससुराल पक्ष उसका उत्पीड़न कर रहा है।
अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो महिला का बयान: DCW
दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि मौजूदा समय में पीड़िता बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजे नोटिस में शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है। आयोग ने पुलिस से कहा है कि वह महिला का बयान अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए।