दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां मिलिट्री एरिया शंकर विहार में आज सुबह 8 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ। बता दें कि बरामद बच्ची कल से ही लापता थी। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि एक 19 वर्षीय लड़के शिवम को हिरासत में लिया गया है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने कल बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी और जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और हत्या और पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
जहांगीरपुरी में चाकूबाजी
बता दें कि आज ही उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक और दर्दनाक मामला देखने को मिला था। दरअसल यहां एक युवक पर कई बार चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं बचाने गए मृतक के दोस्त के पिता पर भी बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस घटना में वह घायल हो गए। घायल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई हैं, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि कुछ ही घंटों के भीतर 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चाकू गोदकर मारने की घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक टीम भेजी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पवन (45) को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन (21) की मौत हो गई है। पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला पहले की रंजिश के कारण किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक अमन अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी स्थित के ब्लॉक की झुग्गी में रहता था। वह अपने भाई के साथ काम करता था। जहांगीरपुरी पुलिस को शाम 6:30 बजे के ब्लॉक की झुग्गी में कुछ लोगों को चाकू मारने की पीसीआर काल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पाया कि अमन और उसके दोस्त के पिता खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। आनन-फानन इन्हें पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन की हालत गंभीर देखते हुए उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।