केजरीवाल के पीए की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमें, सीएम से भी पूछताछ होगी
स्वाति मालीवाल की शिकायत पर केस सिविल लाइंस पुलिस ने दर्ज किया है, लेकिन विभव की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम स्वाति ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। अब दिल्ली पुलिस की टीमें अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप विभव कुमार पर ही लगा है।
क्राइम ब्रांच से लेकर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम तलाश में
दिल्ली पुलिस की एक दर्जन टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्पेशल स्टाफ के अलावा क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें भी बिभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी है। इस शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि कैसे विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
केजरीवाल से भी होगी पूछताछ
जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ करने वाली है है। साथ ही पुलिस सीएम आवास में मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं। स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद से अरविंद केजरीवाल ने खामोशी अख्तियार कर ली है। वो बार बार सवालों से कन्नी काट रहे हैं।
विभव कुमार पर बड़े आरोप
दिल्ली पुलिस को दिए गए बयान में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि वह सीएम आवास पर ड्रॉइंग रुम तक गयी और वहां इन्तजार कर रही थीं। इस बीच विभव आया और गालियां देने लगा। बिना वजह के उसने हमें थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो। वह लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। वह धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें निपटा देंगे। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने छाती पर मारा, चेहरे पर मारा, पेट पर मारा और शरीर के निचले हिस्से पर भी मारा। मैंने कहा कि पीरियड में हूं। बहुत दर्द हो रहा है। मुझे जाने दो। मैं वहां से भागकर बाहर आई और पुलिस को फोन किया।
ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुसीबतें, सुप्रीम कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट में इन मामलों के लिए अहम दिन आज
केजरीवाल के पीए की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की दर्जन भर टीमें, सीएम के घर भी जा सकती हैं