A
Hindi News दिल्ली ट्विटर पर फरियाद सुन रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, लोगों तक पहुंचा रहे मदद

ट्विटर पर फरियाद सुन रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, लोगों तक पहुंचा रहे मदद

दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई कमिश्नर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों की समस्या न सिर्फ सुन रहा हो बल्कि उनका समाधान भी किया जा रहा हो।

ट्विटर पर फरियाद सुन रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, लोगों तक पहुंचा रहे मदद- India TV Hindi Image Source : TWITTER ट्विटर पर फरियाद सुन रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, लोगों तक पहुंचा रहे मदद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई कमिश्नर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों की समस्या न सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान भी कर रहे हैं। ऐसा करने वाले पहले पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव हैं। सबसे पहले 14 मई को गृह मंत्री अमित शाह के लिए किए गए एसएन श्रीवास्तव के धन्यवाद ट्वीट पर एक शख्स ने रिप्लाई करके उनसे मदद मांगी थी। तभी से वह ट्वीटर के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करने लगे।

तब पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह के एक ट्वीट पर लिखा था, "इन विषम परिस्थितियों में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने हमेशा हमारा हौसला बढ़ाया है। Covid-19 के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मी का मनोबल बढ़ाने के लिए माननीय गृह मंत्री जी दिल से शुक्रिया !" 

उनके इस ट्वीट पर आलोक कुमार ने रिप्लाई किया था, "सर जी मेरी माँ दिल्ली दवा लेने 21 मार्च को गई थी और लॉकडाउन से एक रिलेटिव के यहां वजीराबाद में रुकी हैं। नोएडा तक मेरे पास पास है, क्या बजीराबाद से नोएडा तक जाने में मेरी बीमार माँ की कोई सहायता हो सकती है, बहुत ही एहसान होगा आपका सर जी।"

एसएन श्रीवास्तव ने मदद की आस में किए गए इस ट्वीट का संज्ञान लिया और आलोक कुमार से जरूरी जानकारी मांगी। पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने आलोक कुमार के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुई कहा, "आपको बिलकुल सहायता मिलेगी। आप अपना नाम, पता और मोबाईल नम्बर बता दें।"

इसके बाद 17 मई को पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने ट्वीट करके बताया कि आलोक कुमार की मां जौनपुर पहुंच चुकी है। उन्होंने ट्वीट में कहा, "अलोक कुमार सिंह का जवाब आया। वे मुंबई में हैं। हमारे अधिकारी ने पता किया कि उनकी माताजी श्रीमती प्रेमा सिंह पास लेकर 16 मई को जौनपुर, उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी हैं और स्वस्थ भी हैं।"

इसके बाद ट्विटर पर मदद का सिलसिला मानों शुरू ही हो गया हो। अब पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव लगातार ट्वीट के जरिए आ रही मदद की अपीलों का संज्ञान ले रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब उन्हें मदद के लिए लगातार कई ट्वीट्स मिल रहे हैं।