A
Hindi News दिल्ली उमर खालिद ने कहा, दिल्ली दंगों के मामले में चार्जशीट किसी वेब सीरीज के स्क्रिप्ट जैसी

उमर खालिद ने कहा, दिल्ली दंगों के मामले में चार्जशीट किसी वेब सीरीज के स्क्रिप्ट जैसी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Umar Khalid, Umar Khalid Delhi Police, Delhi Police, Delhi Police Web Series Script- India TV Hindi Image Source : PTI FILE उमर खालिद पुलिस पर निशाना साधने के लिए हैरी पॉटर के खलनायक पात्र वोल्डमॉर्ट का भी जिक्र किया।

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के मामले में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद ने शुक्रवार को कोर्ट से कहा कि उसके खिलाफ चार्जशीट किसी वेब सीरीज या टीवी न्यूज के स्क्रिप्ट की तरह है। उसने पुलिस पर निशाना साधने के लिए हैरी पॉटर के खलनायक पात्र वोल्डमॉर्ट का भी जिक्र किया। ‘विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण कानून’ (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किए गए खालिद और कई अन्य लोगों पर फरवरी 2020 में भड़के दंगों की साजिश रचने के आरोप हैं।

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उमर खालिद ने इस मामले में जमानत की मांग की है। उसकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिदीप पाइस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत से कहा कि चार्जशीट में उनके मुवक्किल के खिलाफ बिना किसी तथ्यात्मक आधार के बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए गए हैं और चार्जशीट का मसौदा, उसे तैयार करने वाले पुलिस अधिकारी की कपोल कल्पना का परिणाम हैं।

खालिद के वकील ने चार्जशीट के संदर्भ में हैरी पॉटर श्रृंखला की किताबों या फिल्मों के खलनायक चरित्र वोल्डमॉर्ट का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा दायर अंतिम रिपोर्ट ‘बकवास’ है। पाइस ने दलील दी, ‘चार्जशीट उस पुलिस अधिकारी की कपोल कल्पना का नतीजा हैं जिसने इसे तैयार किया। वह कोई फैमिली मैन (एक वेब सीरीज) की स्क्रिप्ट नहीं लिख रहे। यह चार्जशीट है।’

चार्जशीट में लिखी एक पंक्ति कि ‘उमर ने दिल्ली से एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखी क्योंकि उसे पता था कि इससे वह खतरे में पड़ जाएगा’ का जिक्र करते हुए वकील ने कहा कि पुलिस अफसर यह केवल तभी जान सकते हैं जब ‘वह खालिद के दिमाग में घुसे हों।’