A
Hindi News दिल्ली दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तान से संबंध रखने वाले चार शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खालिस्तान से संबंध रखने वाले चार शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और गैंगस्टर से आतंकवादी बने एवं कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह उर्फ लांडा के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है।

बरामद हुआ हथियार- India TV Hindi Image Source : ANI बरामद हुआ हथियार

Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और गैंगस्टर से आतंकवादी बने एवं कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह उर्फ लांडा के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लखविंदर सिंह को 24 सितंबर को सराय काले खां से और गुरजीत को 13 अक्टूबर को ISBT कश्मीरी गेट के पास पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक गुरजीत से मिली जानकारी के आधार पर हरमेंद्र सिंह और सुखदेव को पंजाब के मोगा में उनके अड्डे से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा, आरोपियों के पास से अत्यधिक मात्रा में असला बरामद हुआ है।

'दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़'

हाल में पंजाब पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था, जिनका संचालन विदेश में बैठे कुख्यात अपराधियों द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से किया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से टिफिन बम, एके-56 राइफल और तीन हथगोलों समेत हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किए थे। पहले मामले के संबंध में, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के राजोक गांव के निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में की गई थी। 

पुलिस के अनुसार इस ड्रग्स-आतंकवाद मॉड्यूल को कनाडा का लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान का हरविंदर सिंह रिंडा तथा इटली का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मिलकर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है। 

एके-56 असॉल्ट राइफल्स, RDX,आदि बरामद

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के मुताबिक  पंजाब पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी कड़ी कर दी थी, जिसके तहत पुलिस ने इन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। उनके एक बयान मुताबिक, ‘‘पुलिस ने आरोपियों के पास से RDX से भरा एक टिफिन बॉक्स या टिफिन बम, दो आधुनिक एके-56 असॉल्ट राइफल्स के साथ दो मैगजीन और 30 कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल के साथ छह कारतूस और दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’’