नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अंतिम संस्कार में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए निगमबोध घाट पर 50% चिताएं कोरोना सी हुई मौतों के लिए रिजर्व कर दीं गई हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से बढ़ती मौतों को देखते हुए निगमबोध घाट ने यह फैसला लिया है। पूरी दिल्ली में निगमबोध घाट पर ही सबसे अधिक अंतिम संस्कार किए जाते हैं। निगमबोध घाट पर रोजाना लगभग 100 अंतिम संस्कार की व्यवस्था है, और अब 50 चिताएं कोरोना से हुई मौतों के लिए रिजर्व कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,396 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.95 लाख से अधिक हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,812 हो गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 49,031 नमूनों की जांच की गई जिससे ये नए मामले सामने आए। दिल्ली में संक्रमित होने की दर 13.04 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 42,004 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,95,598 हो गए हैं।