A
Hindi News दिल्ली Delhi News: अपने ही रिश्तेदार से इतने करोड़ की वसूली की रची साजिश, खुद को बताया था कुख्यात गैंगस्टर 'नीरज बवाना', दो गिरफ्तार

Delhi News: अपने ही रिश्तेदार से इतने करोड़ की वसूली की रची साजिश, खुद को बताया था कुख्यात गैंगस्टर 'नीरज बवाना', दो गिरफ्तार

Delhi News: जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर दिल्ली के अपने रिश्तेदार से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश करने को लेकर एक जिम मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • लॉकडाउन के बाद से कर्ज में डूबा हुआ था आरोपी: पुलिस
  • "आरोपी हरियाणा के कलानौर में एक जिम का मालिक है"
  • आठ सितंबर को आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया गया

Delhi News: जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर दिल्ली के अपने रिश्तेदार से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश करने को लेकर एक जिम मालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिम मालिक के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पंकज (25) और शशि उर्फ राहुल (25) के रूप में हुई है और ये दोनों हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि पंकज एक जिम का मालिक है और कोविड लॉकडाउन के बाद से कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके बाद उसने अपने रिश्तेदार से पैसे वसूलने की साजिश रची। 

एक करोड़ रुपये की कर रहे थे मांग

पुलिस के मुताबिक इस मामले में 24 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्हें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय नंबरों से वसूली के लिए कॉल आ रहे थे और कॉल करने वाला गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। उन्हेांने बताया कि शिकायतकर्ता को दो भारतीय नंबरों से भी कॉल आए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने दो अलग-अलग जगहों से दो मोबाइल फोन छीन लिए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ सितंबर को पंकज की पहचान करने के बाद सोमवार सुबह छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। 

अपने साथियों के साथ मिलकर रची साजिश 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा के कलानौर में एक जिम का मालिक है। उसने बताया कि कोविड लॉकडाउन के दौरान, उसे भारी नुकसान हुआ और उस पर 90 लाख रुपये का कर्ज था। अधिकारी ने बताया कि पंकज ने अपने साथियों शशि और संजू के साथ मिलकर नीरज बवाना के नाम से धमकाकर दिल्ली के एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले अपने एक रिश्तेदार से पैसे वसूलने की साजिश रची थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जब पैसे नहीं दिए तो उन्होंने पैसे मांगने के लिए एक और फोन छीन कर उसे कॉल किया। पुलिस ने बताया कि पंकज के खुलासे के बाद शशि को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि संजू को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।