Delhi News: दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ के तिलक नगर स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक यात्री मेट्रो के आगे कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की वजह से दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाओं में विलंब हुआ। ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर/वैशाली से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने किया ट्वीट
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्विटर पर यात्रियों को सेवाओं में विलंब की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर /वैशाली के बीच ब्लू लाइन पर सेवाओं में विलंब है, क्योंकि एक यात्री तिलक नगर स्टेशन पर पटरी पर आ गया। अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
येलो लाइन के सामने कूदी महिला
बीते महीने जुलाई में भी दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर एक महिला अचानक आती हुई मेट्रो के सामने कूद गई । स्टेशन पर अचानक हुई इस घटना से हड़ंकप मच गया । इससे मेट्रो का रूट भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया था। ये पूरी घटना येलो लाइन के जोरबाग स्टेशन पर हुई । बता दें कि येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली और हरियाणा के गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है। मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो हुड्डा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी।