A
Hindi News दिल्ली Delhi News: डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम ने उठाया कदम, ‘त्वरित प्रतिक्रिया बल’ का किया गठन

Delhi News: डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम ने उठाया कदम, ‘त्वरित प्रतिक्रिया बल’ का किया गठन

Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बुधवार को कहा कि डेंगू(Dengue) के प्रसार को रोकने के मकसद से ‘त्वरित प्रतिक्रिया बल’ का गठन किया गया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बुधवार को कहा कि डेंगू(Dengue) के प्रसार को रोकने के मकसद से ‘त्वरित प्रतिक्रिया बल’ का गठन किया गया है। और इसके अलावा विभिन्न हितधारकों के साथ अंतर-क्षेत्रीय बैठकें की जा रही हैं। MCD द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 21 सितंबर तक डेंगू के कुल 525 मामले सामने आए हैं। नगर निगम ने एक बयान में कहा, ‘‘एमसीडी डेंगू की स्थिति को नियंत्रण में रखने के मकसद से लगातार प्रयासरत है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में त्वरित प्रतिक्रिया बल का गठन किया गया है और विभिन्न हितधारकों के साथ अंतर-क्षेत्रीय बैठकें की जा रही हैं।’’ 

21 सितंबर तक इतने मामले आए सामने 

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में करीब 130 लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने केवल 21 सितंबर तक 281 मामले सामने आए हैं। बयान के अनुसार, निरीक्षण स्थलों पर मच्छरों के लार्वा पाए जाने के बाद एमसीडी ने 91,462 कानूनी नोटिस जारी किए और 33,226 मामले दर्ज किए। निगम ने 12,659 घरों और भवनों के मालिकों पर लगभग 30,68,000 रुपये का प्रशासनिक शुल्क भी लगाया है। 

निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने विभिन्न हितधारकों जैसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), लोक निर्माण विभाग (PWD), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), विश्वविद्यालयों, दिल्ली पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेपी), राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों आदि को पत्र लिखा कर उन्हें अपने परिसर में मच्छरों के लार्वा की जांच के लिए विभिन्न साधन अपनाने के लिए कहा है। 

जिला लेवल पर की गईं 26 बैठकें

विभिन्न हितधारकों के मध्य इस स्थिति को लेकर बेहतर समझ पैदा करने के लिए जिला स्तर पर 26 बैठकें की गई हैं। बयान में कहा गया है कि त्योहारों के मद्देनज़र नगर निगम विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है। इस दौरान रामलीला मैदान और दुर्गा पूजा पंडालों में ‘फॉगिंग’ की जा रही है ताकि इन स्थलों पर मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।