A
Hindi News दिल्ली Delhi News: DTC के परिचालक की सड़क हादसे में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News: DTC के परिचालक की सड़क हादसे में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi News: पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि परिचालक को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • मृतक की पहचान छावला निवासी नवीन मोहर के तौर पर हुई है
  • IPC की धारा 279 और 304A के तहत मामला दर्ज
  • स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन और आरोपी की तलाश जारी

Delhi News: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के 30 वर्षीय एक परिचालक की गुरुवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जनकपुरी इलाके में सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर एक व्यक्ति को बेसुध देखा, जिसके पास काले रंगी की एक स्कूटी पड़ी थी।

मामला हुआ दर्ज

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि परिचालक को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जनकपुरी पुलिस थाने में IPC की धारा 279 और 304A के तहत इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। बंसल ने बताया कि मृतक की पहचान छावला निवासी नवीन मोहर के तौर पर हुई है। वह डीटीसी में परिचालक की नौकरी करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन व आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

कुछ दिनों पहले हुई थी डीटीसी बस में तैनात महिला मार्शल की मौत

बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सड़क पार करते समय कथित रूप से एक ट्रक से टक्कर में 25 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। महिला डीटीसी बस में बतौर मार्शल तैनात थी। पुलिस ने बताया था कि यह घटना पुष्प विहार में मदनगिर बस स्टैंड पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान सुनीता के रूप में की गयी थी और वह दिल्ली परिवहन निगम की बस में बतौर मार्शल तैनात थी । उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया, उसने शराब पी हुई थी। 

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अनीता ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान जमीरुल्ला के रूप में की गई थी, और वह सोनिया विहार का रहने वाला था। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ IPC की धारा 304A के तहत मामला दर्ज किया गया है।