A
Hindi News दिल्ली Delhi News: मेरा इरादा गलतियां निकालने का नहीं था, हमें एक दूसरे से सीखना है, स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और असम के सीएम आमने-सामने

Delhi News: मेरा इरादा गलतियां निकालने का नहीं था, हमें एक दूसरे से सीखना है, स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और असम के सीएम आमने-सामने

Delhi News: स्कूल के मुद्दे पर दिल्ली और असम के मुख्यमंत्री के बीच ट्विटर पर बहस हो गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने असम के सीएम से बोला है कि आप मुझे असम बुलाइए और आप शिक्षा के क्षेत्र में मुझे अपने अच्छे काम दिखाइए। आप दिल्ली आइए, मैं आपको दिल्ली में हुए काम दिखाऊंगा।

Arvind kejriwal And Hemant Biswa Sharma- India TV Hindi Arvind kejriwal And Hemant Biswa Sharma

Highlights

  • केजरीवाल और हिमंत सरमा में ट्विटर पर बहसबाजी
  • स्कूल और शिक्षा को लेकर दोनों ने अपने काम दिखाने को कहा
  • असम में कुछ स्कूलों के बंद होने की खबर को केजरीवाल ने किया था ट्विट

Delhi News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ भी बोलने से पहले तैयारी करने की सलाह दी थी और आज केजरीवाल ने जवाब में कहा कि उनका इरादा गलतियां निकालने का नहीं था और हमें देश को मजबूत करने के लिए एक दूसरे से सीखना होगा।

ट्विटर पर शुरू हुई जुबानी जंग

केजरीवाल ने बुधवार को असम में कुछ स्कूलों के बंद होने संबंधी खबर के लिंक के साथ ट्वीट किया था कि स्कूल बंद करना कोई हल नहीं है तथा देशभर में और अधिक स्कूल खोलने की जरूरत है। शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर ही केजरीवाल पर पलटवार करते हुए स्कूलों को मिलाए जाने की बात कही थी और कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को टिप्पणी करने से पहले ‘होमवर्क’ करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘प्रिय अरविंद केजरीवाल जी। हमेशा की तरह आपने बिना तैयारी के टिप्पणी की। शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल से अब तक, कृपया ध्यान दीजिए कि असम सरकार ने 8610 से अधिक नये स्कूल स्थापित किए हैं या निजी क्षेत्र से सरकारी क्षेत्र में लिए हैं।’’ शर्मा ने यह भी पूछा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में कितने स्कूल शुरू किए हैं। 

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने शुक्रवार को शर्मा के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा ‘‘ओह, लगता है आप नाराज हो गए। मेरा इरादा आपकी गलतियां निकालना नहीं था। हम सभी एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना होगा तभी भारत नंबर एक देश बनेगा।’’ केजरीवाल ने कहा कि वह असम की यात्रा करना चाहते हैं और शर्मा बताएं कि उन्हें कब आना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप शिक्षा के क्षेत्र में मुझे अपने अच्छे काम दिखाइए। आप दिल्ली आइए, मैं आपको दिल्ली में हुए काम दिखाऊंगा।’’