A
Hindi News दिल्ली Delhi News: महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक समेत 4 गिरफ्तार

Delhi News: महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, नाइजीरियाई नागरिक समेत 4 गिरफ्तार

Delhi News: अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एलियट ने महिला को कीमती उपहार भेजने और उसके लिए कस्टम ड्यूटी और अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) के बहाने पैसे लेने शुरू कर दिए।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • पुलिस को मिली थी एक शिकायत
  • कस्टम ड्यूटी और NOC के बहाने ले रहे थे पैसे
  • 4 लोग हुए गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली में एक ठगी का मामला सामने आया है। यहां दिल्ली पुलिस ने कीमती तोहफे भेजने का झांसा देकर एक महिला से 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

पुलिस को मिली थी एक शिकायत 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2016 में उसने फेसबुक पर किसी एरिक एलियट नामक व्यक्ति से मित्रता की थी। एलियट ने महिला को बताया कि वह भारत में होटल का व्यवसाय करना चाहता है और फायदा होने पर उसका आधा हिस्सा उसे देगा। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एलियट ने महिला को कीमती उपहार भेजने और उसके लिए कस्टम ड्यूटी और अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) के बहाने पैसे लेने शुरू कर दिए।

4 लोग हुए गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि महिला को कोई पार्सल प्राप्त नहीं हुआ और 2016 से 2022 के बीच शिकायतकर्ता से कुल साढ़े 6 करोड़ रुपये वसूले गए। जांच में पता चला कि अधिकांश बैंक खाते दक्षिणी दिल्ली इलाके से संचालित हो रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों नाइजीरिया के कोसोराची पैट्रिक अमाडी (41), मेया इमचेन (32), हेमातोली सुमी (29) और बबन राय (29) को गिरफ्तार किया । ये तीनों नगालैंड के रहने वाले हैं।

इससे पहले भी हुई थी ठगी

दिल्ली पुलिस ने थोक में पैकेटबंद सामान खरीदने के लिए लोगों को ऑनलाइन राजी करके उनसे ठगी करने और पैसे  लेकर गायब होने के आरोप में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान अहमदाबाद के रहने वाले जितेंद्र कुमार चौहान (35), परमार दिलीपभाई (47) और पवार श्याम (44) के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह मामला फरवरी में सामने आया जब पूर्वोत्तर दिल्ली के रहने वाले नितिन जैन ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता को सामान नहीं भेजा गया और कंपनी ने जो मोबाइल नंबर जारी कर रखा था सभी बंद पाए गए थे।