Delhi News: दिल्ली में उठा सियासी तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शराब घोटाले के बाद अब भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर राज्य में शिक्षा घोटाला करने का आरोप लगा रही है। बीजेपी ने 'आप' सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का ट्विन टावर है - शिक्षा और शराब घोटाला। दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल घोटालों में शामिल अपने मंत्रियों का इस्तीफा कब मांगेंगे।
दिल्ली का खजाना सुरक्षित नहीं - बीजेपी
आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि, आप सरकार में दिल्ली का खजाना सुरक्षित नहीं है। सरकार ने स्कूलों के टॉयलेट की गिनती क्लासरूम में करके घोटाला किया है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि, "एक क्लासरूम जो 5 लाख रुपये में बन सकता था, वह 33 लाख रुपये में बनाया गया। शौचालयों को भी कक्षाओं के रूप में गिना गया। यह दिल्ली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार का एक स्पष्ट मामला है।"
Image Source : twitterManoj Tiwari
400 विद्यालय ऐसे हैं जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती - बीजेपी
उन्होने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल गैंग में भ्रष्टाचार की भूख जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली में न खजाना सुरक्षित है और न ही बच्चे सुरक्षित हैं। अरविंद केजरीवाल गैंग का चरित्र तो गिर ही रहा है ,बच्चों के ऊपर पंखे भी गिर रहे हैं। 400 विद्यालय ऐसे हैं जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है।" प्रेस कांफ्रेंस में तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के स्कूलों के लिए सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं । इस तरह की संरचना कमजोर है, जिससे स्कूली बच्चों को खतरा है।