A
Hindi News दिल्ली Delhi Weather Forecast Today: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, तापमान में आज फिर हो सकती है गिरावट

Delhi Weather Forecast Today: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर, तापमान में आज फिर हो सकती है गिरावट

दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ आज घने कोहरे का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कापी कम हो गई है। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिख रही हैं।

Delhi-NCR wrapped in a thick fog temperature may fall again today no relief from cold- India TV Hindi Image Source : PTI घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है, जिस कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगती दिख रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड और बढ़ने वाली है। साथ ही आज से शीतलहर में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके बाद 5 तारीख से दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली में हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। यही हाल पहाड़ों का भी है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इस कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली में घना कोहरा

मौसम विभाग की माने तो जम्मू कश्मीर में 5 और 6 दिसंबर को भारी बर्फबारी और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जनवरी तक तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार को जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी के साथ तापमान में भी गिरावट शुरू हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तामपान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति बनी रही।

आसमान में बादल छाए रहने की संभावना

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पड़ी ठंड और कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई। आयानगर में दृश्यता शून्य हो गई, जबकि सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक, पालम मौसम केंद्र ने सुबह 6 बजे बहुत घना कोहरा होने की सूचना दी और दृश्यता शून्य मीटर रही। दिन के दौरान सापेक्षित आर्द्रता 80 से 100 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। 

(इनपुट-भाषा)