A
Hindi News दिल्ली दिल्ली एनसीआर में बारिश से प्रदूषण हुआ कम, GRAP 3 की पाबंदी हटी, अब कर सकेंगे ये काम

दिल्ली एनसीआर में बारिश से प्रदूषण हुआ कम, GRAP 3 की पाबंदी हटी, अब कर सकेंगे ये काम

बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर का औसत एक्यूआई 300 से कम हो चुका है। ऐसे में ग्रैप-3 के तहत लगी पाबंदियां हटा दी गई हैं। अब दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य किए जा सकते हैं।

Delhi Rain- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में बारिश

दिल्ली एसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार और रविवार के दिन हल्की बारिश हुई। इससे दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 से कह हो चुका है और ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। दो दिन पहले ही दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 के पार चला गया था और ग्रैप-3 की पाबंदियां दोबारा लागू कर दी गई थीं। अब दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य शुरू किए जा सकेंगे। बीएस 4 वाहनों पर लगी रोक भी खत्म कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों में छठीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल से संचालित होंगी। अब तक आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन हो रही थीं। 

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को सफदरजंग मौसम केंद्र ने 1.6 मिलीमीटर (मिमी), पालम में 2.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में दो मिमी, पूसा में 1.5 मिमी और नजफगढ़ में चार मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले घंटों में करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, आयानगर और डेरामंडी सहित दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य रूप से 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

एक्यूआई 300 से कम

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 284 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई का स्तर 300 से कम होने पर ग्रैप-3 की पाबंदियां हटी हैं। प्रदूषण बढ़ने पर इन पाबंदियों को दोबारा लागू किया जा सकता है।

इन चीजों से हटी पाबंदी

  • अब दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य किए जा सकेंगे। 
  • बीएस-4 या इससे पुराने मध्यम आकार के एमजीवी वाहन दिल्ली में आ-जा सकेंगे।
  • अब सिर्फ पांचवीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में रहेंगे। इससे ऊपर की कक्षाएं स्कूल से ही संचालित होंगी।
  • आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने वाले सभी वाहन दिल्ली एनसीआर में आ सकेंगे।
  • दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-4 वाहनों पर लगी रोक भी हटा दी गई है।