A
Hindi News दिल्ली दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, कैलाश गहलोत ने AAP और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, कैलाश गहलोत ने AAP और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि AAP केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है।

Kailash Gahlot - India TV Hindi Image Source : PTI कैलाश गहलोत

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। इस मौके पर कैलाश गहलोत का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना की है।

कैलाश ने पत्र में लिखा है, 'शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।'

कैलाश गहलोत ने क्या कहा?

कैलाश ने कहा कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है। आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आम आदमी पार्टी, आम आदमी के मुद्दे नहीं उठा रही है।  हमने वादा किया था लेकिन यमुना साफ नहीं कर पाए। यमुना आज सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ये दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

दिल्ली शराब घोटाले में ED कर चुकी है पूछताछ

कैलाश गहलोत से दिल्ली शराब घोटाले में ED पूछताछ कर चुकी है। कैलाश गहलोत कथित शराब घोटाले में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का हिस्सा थे। इसके अलावा शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर,मंत्री कैलाश गहलोत के सरकारी आवास में रहता था,जिसे बाकायदा ED ने अपनी चार्जशीट और विजय नायर के रिमांड नोट में भी मेंशन किया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का भी सामने आया बयान

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जो आरोप हम लोग लगाते थे, उसकी पुष्टि आज कैलाश गहलोत ने की है। आप पार्टी झूठ का पुलिंदा है जिसका फर्दाफाश अब हो रहा है। पहले राजेंद्र पाल गौतम, राजकुमार आनंद और अब कैलाश गहलोत। यमुना को साफ करने के लिए केंद्र सरकार ने 8500 करोड़ रुपए दिए, क्या हुआ उन पैसे का? आप ने दिल्ली को केवल बेकार किया है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी बयान आया सामने

कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी बयान सामने आया है। कपिल मिश्रा ने कहा, 'केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है। केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है। दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहे हैं।' (इनपुट: अविनाश तिवारी, अनामिका)