A
Hindi News दिल्ली दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हो सकता है विस्तार, हरियाणा के कुंडली तक दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हो सकता है विस्तार, हरियाणा के कुंडली तक दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक विस्तार दिया जा सकता है। डीएमआरसी ने एक बयान में इस योजना का के बारे में बताया।

दिल्ली मेट्रो- India TV Hindi Image Source : फाइल दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली मेट्रो ने अपने नेटवर्क का काफी विस्तार किया है। अब वह रिठाला-नरेला के प्रस्तावित कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है।  दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि नेटवर्क के प्रस्तावित रिठाला-नरेला कॉरिडोर  को संभवतः हरियाणा के कुंडली तक बढ़ाया जा सकता है ताकि पड़ोसी राज्य से कनेक्टिविटी और बढ़ाई जा सके। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो येलो लाइन (गुरुग्राम), वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद) और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद यह दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। इस गलियारे की योजना रेड लाइन के वर्तमान में संचालित शहीद स्थल-रिठाला गलियारे के विस्तार के रूप में बनाई जा रही है। 

अधिकारियों ने कहा कि यह दिल्ली से होकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला दिल्ली मेट्रो का पहला कॉरिडोर हो सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में प्रारंभिक आवाजाही की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसे छोटे स्टेशनों का प्रस्ताव किया गया है जहां चार कोच वाली ट्रेन को समायोजित करने की लंबाई वाले प्लेटफॉर्म उपलब्ध हों। साथ ही भविष्य में इन स्टेशन में आठ कोच वाली ट्रेन को समायोजित करने का भी प्रावधान होगा। 

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

डीएमआरसी ने कहा कि यदि मंजूरी मिल जाती है, तो पूरा कॉरिडोर 27.319 किलोमीटर का होगा, जिसमें 22 स्टेशन होंगे। इस गलियारे पर प्रस्तावित स्टेशन में रिठाला, रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र-1 सेक्टर 3 व 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र-1 सेक्टर 1 व 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोठ, न्यू सनोठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथूपुर शामिल हैं। (इनपुट-भाषा)