A
Hindi News दिल्ली Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस लाइन पर आज सेवा रहेगी प्रभावित, पढ़ें डिटेल

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस लाइन पर आज सेवा रहेगी प्रभावित, पढ़ें डिटेल

Delhi Metro: ब्लू लाइन (Blue Line) पर मरम्मत के काम के कारण आज सेवाएं प्रभावित रहेगी।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Delhi Metro: अगर आप आज दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले है तो हो जाएं थोड़ा अपडेट। आज दिल्ली मेट्रो में सफर करने में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue Line) पर मरम्मत (Maintenance) के काम के कारण आज सेवाएं प्रभावित रहेगी।

DMRC ने दी जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्लू लाइन पर यमुना बैंक (Yamuna Bank) और अक्षरधाम (Akshardham) वाली लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण आज 2 अक्टूबर को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।’’

दोपहर 2 बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी। बयान में कहा गया है, ‘‘इस दौरान नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी।’’

इस मेट्रो स्टेशन से बदलनी होगी ट्रेन

बता दें कि मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली की लाइन को जोड़ती है। डीएमआरसी ने कहा कि इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी पड़ेगी। DMRC ने कहा कि इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी।

इन 5 बातों पर दे ध्यान

1- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर 21 तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी।
2- दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी से द्वारका या द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं।
3- इस दौरान इस रूट पर ट्रेन सेवा दो लूप यानी द्वारका सेक्टर 21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध रहेगी।
4- एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन बदलनी होगी।
5- द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेगी।