नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो हजारों यात्रियों को हर रोज अपनी मंजिल पर पहुंचाती है। यही वजह है कि दिल्ली में किसी को कहीं जाना हो तो मेट्रो उसकी पहली पसंद होती है। लेकिन ताजा अपडेट ये है कि दिल्ली मेट्रो के ITO स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।
यातायात भी प्रभावित
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिभव की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि वह रविवार को अपने विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात व्यस्त रहेगा।
इन रास्तों पर लग सकता है जाम
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर लिखा गया है कि 'दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात व्यस्त रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'
ये भी पढ़ें:
सनकी पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लगाया ताला, दर्द से छटपटाती रही महिला, सामने आई वजह
यूपी: लखनऊ में बुजुर्ग ने क्रूरता की हदें पार कीं, 2 पिल्लों की गर्दन मरोड़कर कर दी हत्या, CCTV में कैद हुई घटना