A
Hindi News दिल्ली Delhi Metro: 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी हो जाएगी शुरू, सभी लाइनों पर सुबह 6 से लेकर रात 11 बजे तक मिलेगी मेट्रो की सुविधा

Delhi Metro: 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी हो जाएगी शुरू, सभी लाइनों पर सुबह 6 से लेकर रात 11 बजे तक मिलेगी मेट्रो की सुविधा

12 सितंबर (शनिवार) से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर भी दौड़ती नजर आएगी।

Delhi Metro airport express line restart from 12 September New Delhi to Dwarka sec 21- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Delhi Metro airport express line restart from 12 September New Delhi to Dwarka sec 21

नई दिल्ली। 12 सितंबर (शनिवार) से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो शनिवार (12 सितंबर) से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर भी दौड़ती नजर आएगी। इस लाइन के शुरू होने के साथ ही सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 तक मेट्रो की सुविधा मिलेगी। फिर यात्री मेट्रो में दिनभर सफर कर सकेंगे। 

दिल्ली मेट्रो में ज्यादा भीड़ एक साथ न आये, इसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार (11 सितंबर) को यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वो पीक आवर्स को अवॉयड करें ताकि दिल्ली मेट्रो सभी यात्रिओं को इस कोरोना बीमारी से बचा कर एक बहतर सुविधा दे सके।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा 12 सितंबर (शनिवार) से दिल्ली मेट्रो की सभी सर्विसेज चालू हो जाएंगी, नार्मल टाइमिंग से सब मेट्रो लाइंस पर सर्विसेज उपलब्ध रहेंगी, लेकिन मैं आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं कि सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के चलते जो हमारी मेट्रो की कैपेसिटी है, वो वो काफी कम हो गई है। पहले हम 250 से 300 सवारियों को ले जाते थे, लेकिन अब ये संख्या घट कर 50 रह गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपनी यात्रा इस तरह से प्लान करें की अति व्यस्त समय (पीक आवर्स) को अवॉइड करें। ऐसा करने पर दिल्ली मेट्रो आपको अच्छी और बेहतर सुविधा प्रदान कर सकती है। ये ना समझे कि सब कुछ ठीक हो गया है, जो वर्क फ्रॉम होम कर सकते है वो उसे जारी रखें।