नई दिल्ली: शाहीनबाग में बिजली के तारों में भीषण आग लगी है। इस आग की चपेट में 3 रेस्टोरेंट भी आए हैं। आग इतनी भयानक थी कि ये तीनों रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि मौके पर फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियां पहुंच गईं थीं, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि आग शाहीनबाग के चालीस फुटा रोड पर लगी थी।
नरेला में भी लगी थी आग
इससे पहले दिल्ली के नरेला में एक मूंग की दाल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में छह लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना शनिवार तड़के 3:35 बजे की है। फोन पर फैक्ट्री में आग की जानकारी दी गई, जिसमें 9 लोग फंसे हुए थे।
आग के कारण फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी और अन्य घायल हुए थे। पुलिस को सुबह फोन पर आग की सूचना दी गई थी, जिसमें कहा गया कि फैक्ट्री में आग है, फंसे होने की जानकारी नहीं है।
फोन पर जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे तो नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री संख्या h-1249 आग की चपेट में थी। श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह फैक्ट्री मूंग दाल बनाने का काम करती है। आग पर काबू पाए जाने के बाद फैक्ट्री के अंदर से नौ लोगों को बाहर निकाला गया और सत्यवादी राजा हरिशचंद्र अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य छह लोगों का इलाज जारी है।