A
Hindi News दिल्ली आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, बोले- कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करें

आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, बोले- कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करें

ईडी के बार-बार बुलाए जाने के बावजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं जा रहे हैं। छठा समन मिलने के बावजूद आज केजरीवाल नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार कीजिए।

delhi cm arvind kejriwal big statement- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन वे नहीं जा रहे हैं। आज भी अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ईडी ने इससे पहले पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया और अब ईडी ने छठा समन भेजा है लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं गए हैं। केजरीवाल ने इसके बाद बड़ा बयान दिया है, केजरीवाल ने कहा कि ईडी के समन ग़ैर क़ानूनी हैं और ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में  है। केजरीवाल ने कहा कि ईडी इसे लेकर ख़ुद कोर्ट गई है और अब उन्हें बार बार समन भेजने की बजाय कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए।