नई दिल्ली: दिल्ली में कल से शराब फिर सस्ती हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने शराब की एमआरपी पर जो 70 फीसदी कोरोना फीस लगाया था उसे वापस लेने का आदेश आज जारी कर दिया है। वहीं कोरोना फीस वापस लेने का ऑर्डर जारी करने के साथ ही सरकार ने शराब पर अब 20 की जगह 25 फीसदी वैट वसूलने का फैसला लिया है।
लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट के बाद दिल्ली सरकार ने 4 मई से शराब की कुछ चुनिंदा दुकानों को खोलने का फैसला किया था। इस दौरान शराब की दुकानों लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसके एक दिन बाद शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगाया था। इससे सरकार के राजस्व में इजाफा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार को स्पेशल सेस के रूप में करीब 210 करोड़ रुपये की कमाई हुई। कोरोना टैक्स के कारण दिल्ली में शराब की कीमत हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तुलना में 40 से 50 फीसदी महंगी हो गई थी।